प्रधानमंत्री की अगवानी और विदाई के लिये 'मिनिस्टर इन वेटिंग' नामित
भोपाल, 26 जून/ मध्यप्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंगलवार को भोपाल, जबलपुर और शहडोल प्रवास के दौरान उनकी अगवानी और विदाई के लिये विभिन्न मंत्रियों को ''मिनिस्टर इन वेटिंग'' नामित किया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भोपाल एयरपोर्ट और यहां के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के लिये नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह को मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किया गया है। स्थानीय बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी हेलीपेड के लिये चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और लाल परेड ग्राउण्ड के लिये गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को मिनिस्टर इन वेटिंग बनाया गया है। जबलपुर एयरपोर्ट के लिये लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव और शहडोल के लालपुर एयरस्ट्रिप हेलीपेड के लिये पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल को मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किया गया है।
0 comments:
Post a Comment