....

देश भर में कल सांख्यिकी दिवस मनाया जायेगा


दिल्ली 28 जून/ सांख्यिकी और आर्थिक नियोजन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले दिवंगत प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस के सम्मान में गुरूवार को देश भर में ‘सांख्यिकी दिवस’ मनाया जायेगा। इसका उद्देश्य सामाजिक-आर्थिक योजना और नीति निर्माण में सांख्यिकी की भूमिका और महत्व के बारे में प्रोफेसर (दिवंगत) महालनोबिस से प्रेरणा लेने के लिए विशेष रूप से युवा पीढ़ी में जागरूकता पैदा करना है।  

              इस वर्ष सांख्यिकी दिवस का मुख्य कार्यक्रम यहां स्कोप कन्वेंशन सेंटर, स्कोप कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड में आयोजित किया जा रहा है। केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर राजीव लक्ष्मण करंदीकर,भारत के मुख्य सांख्यिकीविद् डॉ. जी. पी. सामंत भी इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्रालयों तथा विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे और राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों के भी इसमें भाग लेने की संभावना है। सांख्यिकी दिवस हर वर्ष समसामयिक राष्ट्रीय महत्व के विषय पर मनाया जाता है। इस बार का विषय ‘सतत विकास लक्ष्यों की निगरानी के लिए राष्ट्रीय संकेतक ढांचे के साथ राज्य संकेतक ढांचे का तालमेल’ है। कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में मंत्रालय के अधिकारी विषय पर एक संक्षिप्त प्रस्तुति देंगे जिसके बाद विशेषज्ञ संबोधित करेंगे। स्नातकोत्तर छात्रों के लिए आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता 2023 के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment