....

अक्षरा सिंह का गाना ‘कनबलिया से धक्का’ रिलीज


मुंबई, भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री-सिंगर अक्षरा सिंह का नया गाना ‘कनबलिया से धक्का’ रिलीज हो गया है।कनबलिया से धक्का गाना अक्षरा सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। ‘कनबलिया से धक्का’ को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि यह बेहद एंटरटेनिंग है और इसे हर किसी को सुनना चाहिए। इस गाने में रूमानियत और रूहानियत दोनों आकर्षण का केंद्र है। मुझे लगता है कि मेरा यह गीत हर किसी को पसंद आएगा और सबों से मुझे आशीर्वाद भी मिलेगा। लोकगीत प्रेम की शानदार अभिव्यक्ति है। इस गीत को खासकर महिलाओं के बीच भी अधिक तवज्जो मिलने वाली है। इस गाने में शालीनता और सहजता है जो हमारी भोजपुरी की खूबसूरती है। इसलिए मैं सब लोगों से आग्रह करूंगी कि आप हमारे इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दें ताकि मुझे आपके लिए और अच्छे मनोरंजन को लेकर आने की प्रेरणा मिलती रहे।कनबलिया से धक्का के गीतकार डी के दीवाने हैं। फ़ीचर अनुराग मिश्रा, म्यूजिक डायरेक्टर रौशन सिंह, संगीतकार रत्नेश सिंह ,कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय और डीओपी रवि राठौड़ - राजेश राठौड़ हैं।


Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment