....

सोमालिया के होटल पर आतंकवादी हमले में नौ लोगों की मौत


मोगादिशू, 10 जून/ सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में समुद्र तट पर बने होटल में शुक्रवार शाम हुए आतंकवादी हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी और अन्य 10 घायल हो गये हैं। पुलिस ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। पुलिस ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने हमले में शामिल अल-शबाब के सभी सात आतंकवादियों को मार गिराने के बाद लिडो समुद्र तट पर स्थित पर्ल बीच होटल में सात घंटे के घेराबंदी अभियान खत्म हो गया है। पुलिस ने कहा कि घटना में मारे गए लोगों में छह नागरिक और तीन सुरक्षा अधिकारी शामिल हैं। होटल में हमला कल स्थानीय समयानुसार शाम करीब सात बजकर 55 मिनट पर हुआ। लिडो बीच पर प्राय: महत्वपूर्ण व्यक्तियों को देखा जाता है। पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों ने होटल में फंसे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों समेत 84 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि दो आत्मघाती हमलावरों ने होटल के प्रवेश द्वार पर विस्फोटक से खुद को उड़ा लिया था। आत्मघाती विस्फोट के समय होटल में सैंकड़ों लोग थे। लिडो बीच एक पसंदीदा स्थल है जो बीच होटल और रेस्तरां से घिरा हुआ है। हमले की जिम्मेदारी अल-शबाब के आतंकवादियों ने ली है और कहा है कि उसके लड़ाकों ने होटल में ठहरे मेहमानों को निशाना बनाया है।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment