मुंबई, 08 जून/ बॉलीवुड अभिनेता मनीष पॉल की वेबसीरीज रफूचक्कर का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जियो स्टूडियोज की वेब सीरीज रफूचक्कर से ओटीटी स्पेस में डेब्यू करनेवाले अभिनेता मनीष पॉल इसमें एक ठग की दिलचस्प किरदार में नजर आनेवाले है। यह वेब सीरीज़ 15 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज़ होगी। वेब सीरीज रफूचक्कर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में मनीष पॉल अलग-अलग भेष में रईस लोगों के साथ ठगी करते दिख रहे हैं। सीरीज में मनीष पॉल कभी फिटनेस एक्सपर्ट तो कभी वेडिंग प्लानर के रोल में नजर आ रहे हैं।ट्रेलर में दिखाया गया है कि मनीष किस तरह लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे ठगी करते हैं और फिर रफूचक्कर हो जाते हैं। प्रिया बापट ने रफूचक्कर का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा,कभी जो उम्मीद नहीं की हो अब उसके होने की उम्मीद कीजिए, क्योंकि आ रहा है प्रिंस करने हमारे दिल और दिमाग को रफूचक्कर! रफूचक्कर को
ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment