....

अमेरिका में पुल ढहने से मालगाड़ी नदी में गिरी


लॉस एंजिलिस, 25 जून/ अमेरिका के मोंटाना प्रांत में पुल के कुछ हिस्से ढहने से मालगाड़ी येलोस्टोन नदी में गिर गयी। अधिकारियों ने रविवार को कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की जानकारी नहीं है। काउंटी की आपदा और आपातकालीन सेवाओं के अनुसार, यह घटना मोंटाना के स्टिलवॉटर काउंटी में येलोस्टोन नदी को पार करने वाले रेल पुल पर स्थानीय समयानुसार लगभग छह बजे हुई।   विभाग ने अपने फेसबुक पेज पर कहा,“पुल ढह गया, और येलोस्टोन नदी में कई रेल डिब्बे गिर गये हैं। हमने पटरी से उतरने का कारण निर्धारित नहीं किया है।” अधिकारियों ने शुरू में कहा कि मालगाड़ी से कम से कम सात डिब्बे, जिनमें गर्म डामर की तीन डिब्बे और पिघले हुए सल्फर की चार डिब्बे शामिल थीं, नदी में गिर गईं।   

अधिकारियों ने कहा,“प्रारंभिक मूल्यांकन से पता चलता है कि क्षतिग्रस्त रेल डिब्बों में पिघला हुआ सल्फर और डामर था।” विभाग ने एक अपडेट में कहा,“ठंडे तापमान के संपर्क में आने पर दोनों पदार्थ तेजी से जम जाते हैं।” इसके अलावा सोडियम हाइड्रोसल्फेट ले जाने वाली दो डिब्बे भी सूची में शामिल हैं।   विभाग ने कहा कि परिचालन का वर्तमान फोकस आपात स्थिति का सुरक्षित रूप से जवाब देना, सभी रिलीज को नियंत्रित करना और प्रभावों को कम करना है। मोंटाना के मछली, वन्यजीव और पार्क विभाग ने कहा कि रीड पॉइंट और कोलंबस के बीच ट्विन ब्रिज रोड के पास येलोस्टोन नदी में ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण येलोस्टोन और स्टिलवॉटर नदियों के कुछ हिस्सों को बंद कर दिया गया है। येलोस्टोन नदी येलोस्टोन नेशनल पार्क से होकर उत्तर की ओर बहती है, जो अमेरिका के सबसे बड़े राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है। यह घटना देश में हाल ही में ट्रेन के पटरी से उतरने की घटनाओं के बाद सामने आई है।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment