....

युवाओं के लिए जरूरी खबर, हर महीने मिलेंगे 8 हजार रुपए

  

भोपाल, शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षित करने और स्वावलंबी बनाने के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ  योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा और फिर 8000 रुपए से लेकर 10000 रुपए तक प्रतिमाह वेतन भी दिया जाएगा. इस योजना के लिए रिजस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. सीखो कमाओ योजना मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना की शुरुआत में प्रेदश के 1 लाख युवाओं को लाभ दिया जाएगा. 18 से 29 साल के युवा इस योजना का लाभ पाने के लिए पात्र हैं. 5वीं से लेकर 12वीं पास, ITI पास और उच्च शिक्षा ले चुके युवा इस योजना का लाभ पाने के लिए अपना पंजीयन कर सकते हैं. इसके लिए युवकों को ऑफिशियल वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in/  विजिट करना होगा. 


15 जुलाई से होगा प्लेसमेंट

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद राज्य शासन और प्रशिक्षण देने वाली संस्थाओं के बीच 31 जुलाई को अनुबंध होगा. 1 अगस्त से ओजेटी ऑन द जॉब प्रशिक्षण शुरू होगा.  जो युवा 5वीं से लेकर 12वीं पास हैं उन्हें बतौर स्टाइपेंड 8000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे. इसके अलावा ITI पास युवा को 9000 रुपए और डिग्री या उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले युवकों को 10 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे. स्टाइपेंड का 75% राज्य शासन द्वारा दिया जाएगा, जबकि 25% राशि प्रतिष्ठान के ओर से दी जाएगी. 


इस दिन खाते में आएगी राशि

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का लाभ पाने वाले युवाओं के खाते में पहली बार प्रशिक्षण का स्टाइपेंड 1 सितंबर को  आएगा क्योकिं उनकी ट्रेनिंग 1 अगस्त से शुरू होगी. 

ऐसे करें अपना रजिस्ट्रेशन


सबसे पहले मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के ऑफिशियल पोर्टल https://mmsky.mp.gov.in/ पर जाएं. 

अब MMSKY पोर्टल पर अभ्यर्थी पंजीयन पर क्लिक करें

आवश्यक निर्देश एवं पात्रता से सबंधित जानकारी ध्यान से पढ़ें 

यदि आप पात्रता पात्र अभ्यर्थी है तो अपना समग्र आईडी दर्ज करें

समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल नं. पर भेजे गए OTP से मोबाइल नंबर का सत्यारन करें

आपकी समग्र से जानकारी आ जाएगी और एप्लीकेशन सबमिट करने पर SMS से यूजरनाम एवं पासवर्ड प्राप्त होगा

इस यूजरनाम और पासवर्ड से लॉग इन करें और अपनी शैक्षणिक योग्यता दर्ज करें. साथ ही मांगे गए डॉक्यूमेंट भी अपलोड करें

अब अपना कोर्स और ट्रेनिंग के लिए स्थान चुनें कोर्स की सूची योजना के पोर्टल व https://ssdm.mp.gov.in/ पर उपलब्ध है

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment