जांच दल के सदस्य गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने कहा कि शुरुआती जायजा लिया है। फिलहाल आग लगने के कारणों पर कुछ कहना जल्दबाजी होगा। विधायकों संग पहुंचे नेता प्रतिपक्ष को गेट पर रोका, धरने पर बैठेविधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा.गोविंद सिंह सतपुड़ा भवन में लगी आग के बाद स्थिति देखने के लिए विधायकों के साथ पहुंचे, पर उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। पुलिसकर्मियों ने उन्हें प्रवेशद्वार पर ही रोक दिया। डा. सिंह ने कहा कि यह जनप्रतिनिधियों का अपमान है। आखिर डर किस बात का है। ई-टेंडर से लेकर करोड़ों रुपये के घोटाले हुए हैं, जिन्हें दबाया जा रहा है। पर अब सरकार कुछ भी कर ले, ये घोटाले छुपने वाले नहीं हैं। डा. सिंह के साथ पीसी शर्मा, फुंदेलाल सिंह मार्को, सुनील सराफ सहित अन्य विधायक पहुंचे थे। रोके जाने पर वह गेट के बाहर ही धरने पर बैठ गए।रात साढ़े तीन इंदौर से भी फायर अमला मौके पर पहुंचा और आग बुझाने के प्रयासों में जुट गया। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी रात में मौके पर पहुंच कर स्थितियों का जायजा लिया।कलेक्टर आशीष सिंह भी रातभर मौके पर डटे रहे। उन्होंने लगभग साढ़े तीन बजे बताया कि आग नियंत्रण में है। अंदर लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। हमारी टीम अंदर पहुंच जाएगा। उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। सुबह चार बजे तक 12 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग। छठवीं मंजिल पर हवा चलने से फिर भड़क उठी आग। तमाम प्रयासों के बाद नगर निगम ने मंगलवार सुबह 4:30 बजे हाइड्रोलिक मशीन का प्रयोग कर टावर में लगी आग को बुझाया।
सुबह छह बजे भी सतपुड़ा भवन से धुआं निकल रहा था। सुबह सात बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि कहीं-कहीं से अब भी हल्का धुआं उठ रहा है। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। सीआइएसएफ, आर्मी समेत सभी एजेंसियों ने मिलकर आग को बुझा दिया है।देर रात के हालात देखकर लग रहा था कि पूरा सतपुड़ा भवन ही आग में जलकर खाक हो जाएगा। सीएम शिवराज सिंंह चौहान ने इस अग्निकांड की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दी है। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी इस बारे में जानकारी देकर मदद मांगी है। जानकारी के अनुसार आग सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल पर लगी। इस मंजिल पर अनुसूचित जनजाति क्षेत्रीय विकास योजना का कार्यालय है। इसके बाद आग तेजी से फैली और छठी मंजिल तक पहुंच गई। चौथी,पांचवीं और छठी मंजिल पर स्वास्थ्य संचालनालय के कार्यालय हैं। आशंका जताई जा रही है कि यहां सभी फाइलें आग में नष्ट हो गई हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आग पर काबू पाने के लिए एयरफोर्स की मदद मांगी है। उनके आग्रह पर रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स को निर्देशित किया है। रक्षा मंत्री के निर्देश पर आज रात AN 32 विमान और MI 15 हेलीकाप्टर भोपाल पहुंचने के लिए कहा गया। इसके लिए भोपाल एयरपोर्ट भी रात भर खुला रहेगा।
0 comments:
Post a Comment