....

121 करोड़ से होगा सिवनी जिले की विद्युत अधो-संरचना का सुदृढ़ीकरण


 सिवनी जिले की विद्युत अधो-संरचना को सुदृढ़ करने एवं विद्युत हानियों को कम करने के लिए 121 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं। इसमें से केन्द्र सरकार द्वारा रिवेम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के प्रथम चरण में 70 करोड़ रुपये और राज्य सरकार द्वारा 51 करोड़ रुपये  स्वीकृत किये गए हैं।

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि स्वीकृत राशि से किए जाने वाले कार्यों में 220/132 केव्ही अति उच्च दाब पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापना, 10 किलोमीटर 132 केव्ही लाइन निर्माण, 4 नवीन 33/11 केव्ही उप केंद्र निर्माण, वोल्टेज व्यवस्था में सुधार  के लिए 24 स्थानों पर कैपेसिटर बैंक स्थापना, 56 उच्च दाब फीडर्स का विभक्तिकरण कार्य, 1170 वितरण ट्रांसफार्मर स्थापना, 3180 किलोमीटर निम्न दाब लाइनों का केबलिंग कार्य, 284 उच्च दाब फीडर्स का विभक्तिकरण और कंडक्टर क्षमता वृद्धि  के कार्य सम्मिलित हैं। इससे सिवनी जिले की लगभग  14 लाख जनसंख्या लाभान्वित होगी  एवं आगामी 10 वर्षों की विद्युत मांग की सफलता से पूर्ति हो सकेगी।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment