....

राष्ट्रपति ने रक्षा अलंकरण समारोह में वीरता पुरस्कार प्रदान किए



 दिल्ली 09 मई,  तीनों सेनाओं की सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मातृभूमि की रक्षा करने के लिए अदम्य साहस और बहादुरी दिखाने वाले जांबाजों को मंगलवार को रक्षा अलंकरण समारोह में वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया। श्रीमती मुर्मू ने आज यहां राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में आठ योद्धाओं को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया इनमें से पांच को यह सम्मान मरणोपरांत दिया गया है। राष्ट्रपति ने सशस्त्र सेनाओं , केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जांबाज सैनिकों तथा पुलिसकर्मियों को इस मौके पर 29 शौर्य चक्र भी प्रदान किए। इनमें से पांच रणबांकुरों को यह सम्मान मरणोपरांत दिया गया है। इन पुरस्कारों की घोषणा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की गई थी। वीरता पुरस्कार मातृभूमि की रक्षा में अदम्य साहस और वीरता का प्रदर्शन करने वाले सैनिकों तथा पुलिसकर्मियों को प्रदान किए जाते हैं।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment