....

मोदी कल रवाना होंगे जापान , पापुआ न्यूगिनी, आस्ट्रेलिया की यात्रा पर



दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह जापान, पापुआ न्यू गिनी और आस्ट्रेलिया की पांच दिन की यात्रा पर रवाना होंगे और इस यात्रा में वह जी-7 और क्वाड के शिखर सम्मेलनों के अलावा भारत फिपिक शिखर बैठक में भी भाग लेंगे। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा की जानकारी साझा की। संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्रालय में सचिव पूर्व सौरभ कुमार, सचिव आर्थिक संबंध दामू रवि और आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची भी थे।    क्वात्रा ने बताया कि मोदी जापान के प्रधान मंत्री किशिदा फुमियो के निमंत्रण पर कल सुबह हिरोशिमा के लिए रवाना होंगे और जापान की अध्यक्षता में होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। जी-7 शिखर सम्मेलन में परमाणु निरस्त्रीकरण, आर्थिक सुरक्षा, क्षेत्रीय मुद्दों, जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण, खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा, विकास, डिजीटलीकरण तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के मुद्दों पर विचार विमर्श होगा। उन्होंने कहा कि जी-7 के तीन सत्र होंगे जिनमें से एक सत्र शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा और विकास, दूसरा सत्र जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा एवं पर्यावरण तथा तीसरा सत्र शनिवार को स्थायी वैश्विक शांति, स्थिरता एवं समृद्धि पर होगा। शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री भागीदार देशों के साथ जी-7 सत्रों में एक वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि, खाद्य, उर्वरक और ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण, लचीला बुनियादी ढांचा और विकास सहयोग के विषयों पर भारत के दृष्टिकोण को साझा करेंगे। जी-7 शिखर बैठक में जी-20 के संदेश को भी भारत रखेगा। वैश्विक दक्षिण की चिंताओं खासकर ऋण के बोझ से मुक्त विकास की जरूरत पर भी बात होगी। उन्होंने कहा कि हिराेशिमा में ही जी-7 शिखर बैठक के इतर क्वाड की शिखर बैठक भी होगी जिसमें ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री एंथोनी अल्बनीस, अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ आर. बिडेन और जापान के प्रधान मंत्री श्री किशिदा भाग लेंगे। क्वाड शिखर सम्मेलन में भारत-प्रशांत क्षेत्र में विकास के बारे में विचारों का आदान-प्रदान होगा और नेताओं को मुक्त, खुले और समावेशी भारत-प्रशांत के लिए अपनी दृष्टि को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इनके अलावा इतर जापान के प्रधानमंत्री भाग लेने वाले कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। विदेश सचिव ने बताया कि यात्रा के दूसरे चरण में मोदी 21 मई की देर शाम पापुआ न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी पहुंचेंगे जहां वह पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर-जनरल सर बॉब डाडे और प्रधानमंत्री जेम्स मारापे से भेंट करेंगे। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पापुआ न्यू गिनी की यह पहली यात्रा होगी। पापुआ न्यू गिनी वर्ष 2014 में गठित फिपिक मंच का हिस्सा है जिसमें 14 प्रशांत द्वीप देश फिजी, पापुआ न्यू गिनी, टोंगा, तुवालु, किरिबाती, समोआ, वानुअतु, नीयू, माइक्रोनेशिया के संघीय राज्य, रिपब्लिक ऑफ मार्शल आइलैंड्स, कुक आइलैंड्स, पलाऊ, नौरू और सोलोमन आइलैंड्स शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यहां भी मोदी की फिजी के नये प्रधानमंत्री सितिवेनी राबुका समेत कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी। क्वात्रा ने कहा कि तीसरे चरण में मोदी 22-24 मई को सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) जाएंगे। प्रधानमंत्री की 24 मई को मेजबान प्रधानमंत्री अल्बनीज़ के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी। वह ऑस्ट्रेलियाई सीईओ और व्यापारिक प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत करेंगे। मोदी 23 मई को सिडनी में एक सामुदायिक कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे। एक सवाल पर क्वात्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री की ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक में दोनों समाजों के सुरक्षा हितों से संबंधित मुद्दों पर अवश्य ही चर्चा होगी। खालिस्तानी आंदोलन की संवेदनशीलता के मद्देनज़र हम लगातार ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं। 


Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment