....

अलीराजपुर दौरे पर शिवराज, जन सेवा अभियान के दूसरे चरण की करेंगे शुरुआत



अलीराजपुर, 10 मई, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अलीराजपुर दौरे के दौरान जन सेवा अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे। ये अभियान आज से शुरु होकर 31 मई तक आयोजित होगा। अपने इस प्रवास के दौरान श्री चौहान 221 करोड़ 97 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। वे 110 करोड़ 66 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। जन सेवा अभियान में 15 विभागों की चिह्नित 67 नागरिक सेवाओं से संबंधित आवेदनों का निराकरण किया जायेगा।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहनों से संवाद भी करेंगे।   श्री चौहान आज अलीराजपुर में सीएम आवासीय भू-अधिकार पत्र का भी वितरण करेंगे। इस दौरान 297 भूमिहीन परिवारों को भू-अधिकार पत्र मिलेगा। अट्ठाइस अक्टूबर 2021 को शुरू हुई मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में अब तक 50 हजार 400 हितग्राहियों को अपनी जमीन मिली है। इस योजना में पात्र परिवारों को 60 वर्गमीटर का आवासीय भू-भूखंड दिया जाता है। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री 297 पट्टों का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री आज अलीराजपुर जिले में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परथी भाई की मूर्ति पर माल्यार्पण भी करेंगे।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment