....

ब्यूटी पार्लर वाली सपना कितना कमाती है? कृष्णा अभिषेक की नेट वर्थ जान रह जाएंगे दंग



कृष्णा अभिषेक दो दशक से भी ज्यादा वक्त से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन स्टारडम कपिल शर्मा के शो से मिला। 'द कपिल शर्मा शो' में कृष्णा अभिषेक कभी धर्मेंद्र तो कभी जैकी श्रॉफ की मिमिक्री करते नजर आते हैं। इस शो में वह कभी सपना पार्लर वाली तो कभी मसाज वाली के रोल में भी नजर आते हैं। आज हर कोई रियल लाइफ में कृष्णा अभिषेक को 'सपना पार्लर वाली' के किरदार से पहचानता है। कृष्णा अभिषेक कमाल के एक्टर ही नहीं, बल्कि जबरदस्त कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट भी हैं।


2002 में बॉलीवुड डेब्यू, भोजपुरी फिल्मों में काम

कृष्णा अभिषेक ने 2002 में बॉलीवुड डेब्यू किया था। उन्होंने 'ये कैसी मोहब्बत है', 'हम तुम और मदर', 'जहां जाइएगा हमें पाइएगा' समेत कई फिल्में कीं। लेकिन कृष्णा अभिषेक को फिल्मों में पहचान नहीं मिली। हीरो बनने की चाह में कृष्णा अभिषेक ने भोजपुरी फिल्मों में भी किया। धीरे-धीरे वह भोजपुरी सिनेमा के टॉप स्टार्स में शुमार किए जाने लगे।


टीवी में एंट्री, कॉमेडी ने बनाया स्टार

लेकिन कृष्णा अभिषेक को असली स्टारडम टीवी की दुनिया से मिला। उन्होंने 'कॉमेडी सर्कस' के तीन सीजन के अलावा कपिल शर्मा के साथ खूब काम किया। इस समय वह 'द कपिल शर्मा शो' में सपना पार्लर वाली से लेकर कई एक्टर्स की मिमिक्री करते नजर आते हैं।


Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment