....

शेयर बाजार की तेजी थमी



मुंबई, अमेरिकी ऋण सीमा पर वोटिंग से पहले वैश्विक बाजार में आई गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर ऊर्जा, यूटिलिटीज, धातु और तेल एवं गैस समेत आठ समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार की पिछले लगातार चार दिन की तेजी थम गई।बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 346.89 अंक अर्थात 0.55 प्रतिशत लुढ़ककर 62622.24 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 99.45 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की गिरावट लेकर 18534.40 अंक पर आ गया। वहीं, दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.54 प्रतिशत की तेजी लेकर 27,100.05 अंक और स्मॉलकैप 0.68 प्रतिशत चढ़कर 30,524.82 अंक पर पहुंच गया।इस दौरान बीएसई में कुल 3645 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1717 में लिवाली जबकि 1796 में बिकवाली हुई वहीं 132 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 20 कंपनियां हरे जबकि 29 लाल निशान पर रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे।बीएसई के आठ समूह गिरावट पर रहे। कमोडिटीज 0.39, ऊर्जा 1.20, वित्तीय सेवाएं 0.68, यूटिलिटीज 1.00, बैंकिंग 0.84, धातु 1.16, तेल एवं गैस 1.04 और पावर समूह के शेयर 0.66 प्रतिशत गिर गए।अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.21, जर्मनी का डैक्स 0.48, जापान का निक्केई 1.41, हांगकांग का हैंगसेंग 1.94, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.32 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.61 प्रतिशत लुढ़क गया।


Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment