....

अजय बंगा विश्व बैंक के प्रमुख चुने गए



दिल्ली : भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अजय बंगा विश्व बैंक के अगले अध्यक्ष होंगे। वह दो जून को डेविड मालपास का स्थान लेंगे। विश्व बैंक ने बोर्ड द्वारा मतदान के माध्यम से श्री बंगा के चुने जाने के बाद जारी बयान में कहा कि श्री बंगा को बुधवार को अध्यक्ष चुना गया है। पांच साल के लिए श्री बंगा के नेतृत्व को मंजूरी देने हेतु बोर्ड के मतदान के तुरंत बाद जारी इस बयान में संगठन ने कहा, "विश्व बैंक समूह श्री बंगा के साथ काम करने के लिए तत्पर है। वह 02 जून को डेविड मालपास से यह भूमिका संभालेंगे।" मास्टरकार्ड इंक के पूर्व कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का पिछले महीने समर्थन मिला था। विश्व बैंक के वर्तमान अध्यक्ष डेविड मलपास ने लगभग एक साल पहले पद छोड़ने की घोषणा की थी। भारत ने विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए श्री बंगा की उम्मीदवारी का समर्थन किया था। पुणे में जन्मे श्री बंगा ने 70 के दशक में शिमला के सेंट एडवर्ड स्कूल से प्राइमरी स्तर की पढ़ाई की। इनके पिता सेना में अधिकारी थे। इस दौरान कुछ समय के लिए वह शिमला में तैनात रहे थे, तभी श्री बंगा को सेंट एडवर्ड स्कूल शिमला में पढ़ाई के लिए प्रवेश दिलवाया गया था। तिरेसठ वर्षीय श्री बंगा को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने विश्व बैंक के अगले अध्यक्ष के रूप में नामित किया था। एक खुले समर्थन पत्र में 55 अधिवक्ताओं, शिक्षाविदों, अधिकारियों, दिग्गजों और पूर्व सरकारी अधिकारियों ने विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का समर्थन किया था। उनका समर्थन करने वालों में कई नोबेल पुरस्कार विजेता भी थे।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment