....

हैदराबाद में ‘योग महोत्‍सव’ में जुटे 50,000 लोग



दिल्ली, अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस 2023 के 25 दिन पूर्व हैदराबाद में शनिवार को ‘योग महोत्‍सव’ आयोजित किया गया जिसमें 50 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया।

आयुष मंत्रालय ने यहां बताया कि योग दिवस समारोह में तेलंगाना की राज्‍यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन समारोह की मुख्‍य अतिथि रही।‌

केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी और केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री मंजुपारा महेंद्रभाई भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

हैदराबाद के एनसीसी परेड ग्राउंड में आयोजित ‘योग महोत्‍सव’ में 50,000 से अधिक लोगों की लोगों की भागेदारी रही। भागीदारी देखी गई। योग दिवस समारोह का आयोजन मोरारजी देसाई

राष्ट्रीय योग संस्थान (एमडीएनआईवाई) ने अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के 25 दिन पूर्व 'योग महोत्सव' का आयोजन किया।

योग महोत्‍सव में अनेक हस्तियां भी उपस्थित थीं जिनमें पद्म भूषण विजेता और जाने-माने बैडमिंटन खिलाड़ी तथा कोच पुलेला गोपीचंद, अभिनेता विश्‍वकसेन के अलावा कृष्‍ण चैतन्‍य आदि भी शामिल हैं। योग संस्थान के निदेशक डॉ ईश्‍वर बासवरेड्डी ने इस कार्यक्रम में कॉमन योगा प्रोटोकॉल (सीपीपी) का संचालन किया।

इस अवसर पर सोनोवाल ने कहा कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए अंतरारष्‍ट्रीय, राष्‍ट्रीय तथा स्‍थानीय स्‍तरों पर कई नई पहल की गई हैं।

उन्‍होंने बताया, '‘अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर, 21 जून को रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्रालय की मदद से कई बंदरगाहों, जहाजों पर प्रमुख भव्‍य योगाभ्‍यास किया जाएगा और 'ओशन रिंग ऑफ योग' बनाया जाएगा। अनेक देशों के भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है। इसी तरह, आर्कटिक से अंटार्कटिका में भी योगाभ्‍यास का प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें भूमध्य रेखा पर या उसके आसपास के देश भी योगाभ्‍यास में शामिल होंगे। आईएनएस विक्रांत तथा आईएनएस विक्रमादित्‍य के 'फ्लाइट डैक्‍स' पर भी सामूहिक रूप योगाभ्‍यास किया जाएगा। योग भारतमाला के अंतर्गत, भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना, भारतीय तटरक्षक और सीमा सड़क संगठन भी सीमाओं पर, तटीय क्षेत्रों पर और द्वीपों पर योग प्रदर्शन कर योग भारतमाला बनाएंगे। उत्तर और दक्षिणी ध्रुव क्षेत्रों पर भी योग होगा। हिमाद्रि- स्वालबार्ड, आर्कटिक में भारतीय अनुसंधान केंद्र और अंटार्कटिका में तीसरा भारतीय अनुसंधान केंद्र - भारती भी इस समारोह से जुड़ेंगे। स्‍थानीय स्‍तर पर, पंचायतों, आंगनवाड़‍ियों, आशा - एएनएम कर्मियों को भी योगाभ्‍यास प्रदर्शन गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। इसी तरह, स्‍वास्‍थ्‍य एवं आयुष मंत्रालयों के 1.5 लाख से अधिक आरोग्य केंद्र तथा 50 हजार से अधिक अमृत सरोवरों में भी योग गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस साल, ‘हर आंगन योग’ को सही भावना के साथ साकार होते हुए देखा जा सकेगा।'


Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment