....

समर्थन मूल्‍य पर मूंग खरीदी के लिए पंजीयन की तारीख 31 मई तक बढ़ी




भोपाल ,  मध्‍य प्रदेश में किसान ग्रीष्मकालीन मूंग समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए 31 मई तक पंजीयन करा सकते हैं। यह अवधि शुक्रवार को समाप्त हो रही थी, जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस बार मूंग सात हजार 755 रुपये प्रति क्विंटल है।


प्रदेश में सिंचाई की सुविधा बढ़ने से ग्रीष्मकालीन मूंग की खेती का विस्तार होता जा रहा है। इंदौर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, रायसेन, हरदा, सीहोर, जबलपुर, देवास, सागर, गुना, खंडवा, खरगोन, कटनी, दमोह, विदिशा, बड़वानी, मुरैना, बैतूल, श्योपुरकलां, भिंड, भोपाल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, छतरपुर, उमरिया, धार, राजगढ़, मंडला, शिवपुरी, अशोकनगर, बालाघाट में मूंग की खेती की गई है।


किसानों का बाजार में उपज का उचित मूल्य मिले, इसके लिए सरकार ने समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदने का निर्णय किया है। पिछले साल लक्ष्य से अधिक मूंग का उपार्जन किया गया था। कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पंजीयन कराने वाले किसानों से मूंग की खरीदी जाएगी। एक बार 40 क्विंटल तक मूंग किसान बेच सकते हैं। पहले यह सीमा 25 क्विंटल थी।


Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment