....

देश में कोरोना के कुल 3641 ताजा मामले, स्वास्थ्य मंत्री बोले- घबराने की जरूरत नहीं




दिल्ली, भारत में कोरोना के ताजा मामलों में कमी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,641 नए मामले सामने आए हैं। कल यानी रविवार को कुल 3,824 मरीज मिले थे।


20 हजार के पार हुए एक्टिव केस

देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मंत्रालय ने बताया कि देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 20,219 हो गई है। वहीं, इस दौरान कोरोना से 11 लोगों की जान भी गई है। महाराष्ट्र में तीन, जबकि दिल्ली, केरल, कर्नाटक और राजस्थान में एक-एक मरीज की मौत हुई है।


डेली पॉजिटिविटी दर- 6.12 फीसदी

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर- 2.45 फीसदी

एक्टिव केस- 0.05 फीसदी

देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 4 करोड़ 47 लाख 26 हजार 246 हो गई है। अब तक कुल कोरोना से 4 करोड़ 41 लाख 75 हजार 135 लोग रिकवर भी हुए हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 220.66 करोड़ से ज्यादा खुराक लग चुकी है।


घबराने की जरूरत नहीं: स्वास्थ्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि हमें सतर्क रहने की जरूरत है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया है कि अभी देश में चल रहे ओमिक्रोन के सब-वैरिएंट ने अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में वृद्धि नहीं की है।


Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment