....

ट्रक की टक्कर से सात तीर्थ यात्रियों की मौत, 10 घायल



होशियारपुर, पंजाब के होशियारपुर में गुरुवार को रविदास महाराज खुरालगढ़ साहिब के चरण छोए गंगा के पास गुरुवार तड़के बेकाबू ट्रक ने बैसाखी मनाने जा रहे तीर्थयात्रियों को रौंद दिया, जिससे सात लाेगों की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गये।पुलिस उपाधीक्षक दलजीत सिंह खाख ने बताया कि मृतकों की पहचान राहुल, सुदेश पाल, संतोष, अंगूरी, कुंती, गीता और रमोह के रूप में हुई है। मरने वालों में ज्यादातर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में मस्तान खेड़ा के रहने वाले हैं और इस समय यह सभी नाभा में काम करते थे। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से पांच लोगों को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ भेजा दिया गया है।उन्होंने बताया कि एक ढलान पर ट्रक चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और 17 राहगीरों को कुचल दिया, जिनमें से सात की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि ट्रक के ब्रेक फेल हो गये थे।उल्लेखनीय है कि खुरालगढ़ में श्रद्धालुओं के साथ दो दिन में यह दूसरा हादसा है। मंगलवार की रात यहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई थी। उस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए थे।पुलिस ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब सभी लोग बैसाखी के मौके पर लंगर का इंतजाम करने के लिए गढ़शंकर उप प्रमंडल के खुरालगढ़ साहिब जा रहे थे। जब वे गढ़ी मानासोवाल गांव के पास पहुंचे तो वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे वाहन पलट गया। मृतकों की पहचान लुधियाना जिले के जसविंदर सिंह (28), दविंदर सिंह (13) और दर्शन सिंह (60) के रूप में की गयी थी।


Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment