....

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 12 मरीजों की मौत


दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 12 मरीजों की मौत हुई है और संक्रमण के 2,385 सक्रिय मामले बढ़े हैं।इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 205 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 2,20,66,23,527 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 35,199 हो गयी है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,47,62,496 हो गयी है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,979 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 3,481 बढ़कर 4,41,96,318 पर पहुंच गया है।देश में पिछले 24 घंटों के दौरान केरल में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 859 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, हरियाणा में 283, दिल्ली में 228, महाराष्ट्र में 227, तमिलनाडु में 197, उत्तर प्रदेश में 167, राजस्थान में 155, कर्नाटक में 87, ओडिशा में 73, केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में 67, जम्मू-कश्मीर में 43, पश्चिम बंगाल में 42, बिहार में 36, छत्तीसगढ़ में 24, आन्ध्र प्रदेश में 22, लद्दाख में सात, झारखंड में छह, मणिपुर और तेलंगाना में दो-दो मामले बढ़े हैं। वहीं दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में चार-चार, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, महाराष्ट्र औऱ राजस्थान में क्रमशः एक-एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हो गयी।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment