....

पाकिस्तान ड्रोन से गिराई तीन किलो से अधिक हेरोइन बरामद


जालंधर,  सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अमृतसर के सीमावर्ती गांव बछिविंड के खेतों में पाकिस्तान ड्रोन द्वारा गिराई तीन किलो दो सौ ग्राम हेरोइन बरामद की है।बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने शनिवार को बताया कि तड़के 0321 बजे सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने मुल्लाकोट, जिला-अमृतसर के पास के क्षेत्र में पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में एक संदिग्ध उड़ने वाली वस्तु (ड्रोन) के प्रवेश की आवाज सुनी। उन्होंने बताया कि निर्धारित अभ्यास के अनुसार, सैनिकों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घुसपैठ करने वाले ड्रोन पर गोलीबारी की।अधिकारी ने बताया कि बाद में सीमा के नजदीकी क्षेत्र में तैनात सैनिकों ने गांव बछिविंड, जिला-अमृतसर के गेहूं के खेतों में ड्रोन और कुछ गिरने की आवाज भी सुनी। क्षेत्र की प्रारंभिक तलाशी के दौरान, बीएसएफ के जवानों ने गेहूँ के खेतों से एक बड़ा बैग बरामद किया जिसमें नशीले पदार्थों हेरोइन के तीन पैकेट (वजन 3.2 किलोग्राम) बरामद हुआ। खेप के साथ एक लोहे की अंगूठी और एक चमकदार पट्टी भी जुड़ी हुई पाई गई। इलाके की तलाश अभी जारी है।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment