....

मध्‍य प्रदेश में चार दिनों से रोज मिल रहे कोरोना के 25 से ज्यादा मरीज, पर टीका उपलब्ध नहीं

 


भोपाल, मध्‍य प्रदेश में बीते चार दिनों से कोरोना के मरीज अचानक बढ़ गए हैं। प्रतिदिन 25 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। तीसरी लहर के बाद इतने मरीज कभी नहीं मिले। मरीज बढ़ने की बड़ी वजह यह है कि जांच कराने वालों की संख्या बढ़ी है। एक सप्ताह पहले तक जहां लगभग तीन सौ लोग प्रतिदिन जांच करा रहे थे, अब यह आंकड़ा एक हजार के ऊपर है। मरीज बढ़ने के बाद भी प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कारोनारोधी टीका उपलब्ध नहीं है। नौ फरवरी तक कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध थी।


सरकार की तैयारी: 10 और 11 को माकड्रिल

मरीज बढ़ने के बाद एक बार फिर तैयारियों का आकलन करने के लिए 10 और 11 अप्रैल को पूरे प्रदेश में माकड्रिल की जाएगी। इसमें बिस्तर समेत अन्य उपलब्ध संसाधनों की जानकारी भारत सरकार के पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। आक्सीजन प्लांटों को चलाकर देखा जाएगा। प्रदेश में 11 हजार 633 आइसीयू और 24 हजार 240 आक्सीजन बेड उपलब्ध हैं।


Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment