....

सूडान में सशस्त्र संघर्ष में 25 की मौत, 183 घायल



खार्तूम, सूडानी नेशनल आर्मी और रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) के बीच संघर्ष में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 183 अन्य घायल हो गए।रायटर्स ने सूडानी डाक्टरों की यूनियन के हवाले से यह जानकारी दी।हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि यूनियन यह निर्धारित नहीं कर सकी कि सभी हताहत नागरिक थे या नहीं।सूडान में शनिवार को सबसे अधिक आबादी वाले शहर ओमडुरमैन के एक अस्पताल के निदेशक ने ‘स्पुतनिक’ को बताया कि आरएसएफ और राष्ट्रीय सेना के बीच लड़ाई में छह नागरिक मारे गए।सूडान की नियमित सेना और आरएसएफ के बीच शनिवार को राजधानी खार्तूम और देश के अन्य हिस्सों में झड़पें हुईं। सरकारी बलों ने आरएसएफ पर विद्रोह का आरोप लगाया और उनके ठिकानों के खिलाफ हवाई हमले शुरू किए। आरएसएफ ने खार्तूम में राष्ट्रपति महल और खार्तूम और मेरोवे में हवाई अड्डों पर नियंत्रण का दावा किया।राष्ट्रीय सेना ने राष्ट्रपति महल के अधिग्रहण से इनकार किया और कहा कि वह खार्तूम के पास आरएसएफ के ठिकानों पर बमबारी कर रही है।


Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment