....

आगामी सीजन में दिखेगा इन विमेंस (फीमेल एंकर्स) का जलवा

 


आईपीएल के आगामी सीजन में एक बार फिर से खेल के साथ ग्लैमर का भी तड़का देखने को मिलेगा, जिसमें कई फीमेल एंकर्स अलग-अलग भाषाओं में एंकरिंग की जिम्मेदारी को संभालते हुए नजर आयेंगी. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है, जिसमें एक तरफ जहां मैदान पर रोमांच का तड़का देखने को मिलेगा, तो वहीं मैदान के बाहर फीमेल एंकर्स का जलवा भी देखने को मिलेगा, जिसमें एक से एक बड़े नाम इस बार देखने को मिलेंगे. इस लिस्ट में पहला नाम रिद्धिमा पाठक का है, जो आगामी सीजन में जियो सिनेमा एप पर हिंदी भाषा में होने वाले प्रसारण के दौरान बतौर एंकर की भूमिका में दिखाई देंगी. रिद्धिमा ने इससे पहले क्रिकेट के अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में भी बतौर एंकर काम किया है. फीमेल एंकर्स में इस बार सुप्रिया सिंह को भी जगह मिली है, इससे पहले यह फीमेल एंकर महिला आईपीएल ऑक्शन के दौरान ग्लैमर का तड़का लगा चुकी हैं. सुप्रिया आगामी सीजन में जियो सिनेमा एप पर इंग्लिश भाषा में होने वाले प्रसारण के दौरान एंकर की भूमिका में दिखाई देंगी. इस आईपीएल सीजन में सुरुभी वैद्य भी अपनी एंकरिंग से सभी का दिल जीतने का प्रयास करेंगी. महिला आईपीएल ऑक्शन के दौरान सुर्खियों में आने वाली सुरुभी आगामी सीजन में जियो सिनेमा एप पर एंकरिंग की भूमिका में दिखाई देंगी. पंजाबी मूल की नसप्रीत कौर एंकरिंग की दुनिया में काफी जाना-पहचाना चेहरा हैं. नसप्रीत को साल 2020 के आईपीएल सीजन पहली बार एंकरिंग करते हुए देखा गया था. भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन एंकरिंग की दुनिया का काफी मशहूर नामों में से एक है. संजना ने आईपीएल के पिछले सीजन भी एंकरिंग की जिम्मेदारी को संभाला था.

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment