....

इन्फ्लूएंजा के मामलों में वृद्धि, बुखार, गले में खांसी, शरीर में दर्द लक्षण

 इन्फ्लूएंजा के मामलों में वृद्धि, बुखार, गले में खांसी, शरीर में दर्द लक्षण

इन दिनों देश के कई शहरों में बुखार फैल रहा है। जहां सभी आयु वर्ग के लोग संक्रमित हो रहे हैं, वहीं डॉक्टरों को बच्चों और बुजुर्गों में मामलों की बढ़ती संख्या दिखाई दे रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि महामारी के दो साल बाद फ्लू के मामलों में अचानक वृद्धि हुई है। डॉक्टर मामलों में इस वृद्धि के पीछे तीन प्रमुख कारण बताते हैं कि नवंबर से जनवरी तक ठंड का मौसम, पर्यावरण प्रदूषण और वायरल संक्रमण का अधिक प्रसार इसकी वजह है।इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कहा है कि इन्फ्लुएंजा-ए एच3एन2 वर्तमान में सांस की बीमारी का प्रमुख कारण है।


 आईसीएमआर ने एक विस्तृत एडवाइजरी जारी की है। विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि कोविड प्रकोप के दौरान वायरस को लेकर बनाए गए अभियानों ने लोगों को वायरोलॉजी और विशिष्ट तनाव के बारे में अधिक जागरूक किया है। ये वायरस बहुत लंबे समय से हैं और लोग संक्रमित हो रहे हैं। अब वे अपने श्वसन संक्रमण का नाम जानते हैं।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment