....

मध्‍य प्रदेश सरकार ने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया


राज्य शासन ने नियमित कर्मचारियों के हाल ही में बढ़ाए गए महंगाई भत्ते के आधार पर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की है। इससे कर्मचारियों को प्रतिमाह 325 रुपये अधिक वेतन मिलेगा। श्रम आयुक्त इंदौर ने इस संबंध में शुक्रवार को निर्देश जारी कर दिए हैं।


दरों में वृद्धि अप्रैल से सितंबर 2023 तक के लिए की गई है। अगली वेतनवृद्धि एक अक्टूबर 2023 को की जाएगी। इसका लाभ प्रदेश की सरकारी, अर्द्धसरकारी सहकारी संस्थाओं, बोर्ड, मंडल, परिषद में कार्यरत लाखों दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को होगा।


आदेश के अनुसार अकुशल श्रमिक (दैनिक वेतन भोगी) को अब 9325 रुपये के स्थान पर 9650 और अर्ध कुशल श्रमिक को 10182 के स्थान पर 10507, कुशल श्रमिक को 11560 के स्थान पर 11885 और उच्च कुशल श्रमिक को 12860 के स्थान पर 13185 मासिक वेतन मिलेगा।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment