....

फिल्म के बाद अब एक्टर अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग में जुट गए हैं।

 फिल्म 'एनिमल' में अपने नये किरदार को लेकर आ रहे है रणबीर कपूर 

रणबीर कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' होली वाले दिन यानी 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म ने पहले दिन पर्दे पर अच्छी कमाई की है। इस फिल्म के बाद अब एक्टर अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग में जुट गए हैं।

रणबीर अब 6 महीने बाद यानी अगस्त में फिल्म 'एनिमल' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस राश्मिका मंदाना नजर आएंगी। इसी बीच रणबीर ने 'एनिमल' में अपने किरदार पर खुलकर बात की है।


इस के बीच में इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। इस फिल्म की कहानी से लेकर रणबीर कपूर के लुक तक सब कुछ चर्चाओं में है। कुछ समय पहले इस उनका फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमे वह कुल्हाड़ा पकड़े हुए सिगरेट पीते हुआ नजर आए थे। वहीं अब रणबीर कपूर ने गुड टाइम्स संग इसपर खुलकर बात की है। एक्टर ने बताया जब उन्होंने स्क्रिप्ट सुनी तो वह डर गए थे। उन्होंने कहा कि मैं वॉशरूम चला गया था और मैंने खुद को शीशे में देखा।मैं इससे पहले किसी भी कहानी के किरदार से डरा था।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment