....

साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर रवाना हुई यूपी पुलिस

 साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर रवाना हुई यूपी पुलिस

यूपी पुलिस की टीम, कुख्यात माफिया और नेता अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज के लिए निकल चुकी है। आपको बता दें कि उमेश पाल अपहरण मामले में प्रयागराज की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट 28 मार्च को फैसला सुनाने वाली है। इसके लिए अतीक अहमद को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। इसी आदेश के पालन के लिए यूपी एसटीएफ की टीम रविवार सुबह साबरमती जेल पहुंची। यहां से माफिया अतीक अहमद को सड़क के रास्ते प्रयागराज जेल लाया जा रहा है। पहले अतीक अहमद ने सड़के रास्ते से जाने से मना कर दिया था, लेकिन पुलिस ने उसे वज्र वाहन में बिठा दिया और लेकर निकल गई।


अतीक अहमद को प्रयागराज जेल में रखने से पहले सुरक्षा के तमाम इंतजाम किये गये हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद के लिए नैनी जेल के एक बैरक को खाली करा लिया गया है। इस दौरान जेल में 3 से 16 सीसीटीवी कैमरों से उस पर निगरानी रखी जाएगी। डीजी (जेल), आनंद कुमार ने बताया कि अतीक अहमद को जेल में हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा। उनके सेल में सीसीटीवी कैमरा होगा। जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना और तैनात किया जाएगा, उनके पास बॉडी वियर कैमरे होंगे। साथ ही प्रयागराज जेल कार्यालय व जेल मुख्यालय चौबीसों घंटे निगरानी करेगा। सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए डीआईजी जेल मुख्यालय को भी प्रयागराज जेल में भेजा जा रहा है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment