....

महू मे आदिवासी युवती की संदिग्‍ध मौत के बाद हंगामा

 महू मे आदिवासी युवती की संदिग्‍ध मौत के बाद हंगामा

बड़गोंदा थाना क्षेत्र में एक आदिवासी युवती की मौत के बाद लोगों ने हंगामा कर दिया। आक्रोशित लोगों को तितरबितर करने के लिए पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। इस दौरान जमकर पथराव भी हुआ। पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ की जानकारी भी मिली है। पथराव के दौरान बड़गोंदा के थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर के साथ 6 पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है। प्रदर्शनकारियों ने इलाके से निकलने वाले वाहनों पर भी पथराव और तोड़फोड़ की। एक कार में सवार इंदौर की बालिका के घायल होने की सूचना भी मिली है।


स्‍वजन रात करीब आठ बजे एक युवती का शव लेकर डोंगरगांव पुलिस चौकी पहुंचे। उन्‍होंने शव को सड़क पर रखकर चक्‍काजाम कर दिया। इस दौरान युवा खासे आक्रोशित नजर आ रहे थे। उन्‍होंने पुलिस से मांग की कि आरोपित को उनके हवाले किया जाए। जानकारी के अनुसार बढ़ते हंगामे के बीच पुलिस थाने पर पथराव कर दिया गया।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment