....

मार्च में रिलीज होने जा रही हैं ये 4 बड़ी फिल्में

 मार्च में रिलीज होने जा रही हैं ये 4 बड़ी फिल्में

इस साल की शुरूआत में पठान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। पठान के बाद आई कई फिल्में फ्लॉप हुई हैं। इसमें कार्तिक आर्यन की शहजादा और अक्षय कुमार की सेल्फी फिल्म भी शामिल है। दोनों की बड़े स्टार्स की ये बड़ी फिल्में थीं। ये फिल्में दर्शकों के दिलों में अपनी जगह नहीं बना पाई। अब दर्शकों को मार्च में रिलीज होने वाली फिल्मों का इंतजार है। बता दें कि मार्च में 4 बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है। इन मूवीज में सबसे ज्यादा फैंस को अजय देवगन की फिल्म भोला का इंतजार है। 30 मार्च को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अजय देवगन जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे।


ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करने वाली है। दृश्यम 2 की शानदार सक्सेस के बाद ऑडियंस के बीच अजय की फिल्मों को लेकर हाईप बना हुआ है। मार्च की शुरुआत में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार रिलीज होने वाली है। दोनों स्टार्स अपनी फिल्म को लेकर इस समय काफी बिजी चल रहे हैं। लेकिन फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर खास बज नहीं है। तू झूठी मैं मक्कार के बाद 17 मार्च को मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे रिलीज होगी। रानी मुखर्जी की इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी की एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment