....

पिच के कारण 26 साल बाद इंदौर पर फिर लगा दाग

 पिच के कारण 26 साल बाद इंदौर पर फिर लगा दाग

खराब पिच के कारण इंदौर को फिर एक दाग झेेलना पड़ा। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेेले गए तीसरे टेस्ट मैच को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने खराब माना है। रेफरी ने जांच के बाद तीन डिमेरिट अंक दिए हैं। इस पिच पर सवा दो दिन मेें 30 विकेट गिर गए और भारत को हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले 1997 में 25 दिसंबर को भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले वन डे मैच को खराब पिच के कारण रद्द करना पड़ा था। इसके बाद मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने होलकर स्टेडियम का निर्माण किया, लेकिन यहां के पिच के कारण फिर एमपीसीए को आलोचना झेलना पड़ रही है।


आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रक्रिया के तहत इंदौर के पिच को खराब बताया गया है। दोनों टीमों के स्पिनरों को पहले दिन की शुरुआत से ही स्पिन के अनुकूल सतह से काफी मदद मिली थी। पहले दिन 14 में से 13 विकेट स्पिनर्स ने लिए थे। पूरे मैच के दौरान गिरे 31 विकेटों में से 26 स्पिनरों ने लिए, जबकि केवल चार विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में गए। एक रन आउट हुआ। होल्कर स्टेडियम को आईसीसी ने तीन डिमेरिट अंक दिए हैं। काउंसिल ने यह फैसला मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के पिच को लेकर रिपोर्ट जमा करने के बाद और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ से बात करने के बाद लिया है। इसके खिलाफ अपील करने के लिए बीसीसीआई के पास अब 14 दिनों का समय है।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment