....

15 मार्च से 14 जून तक मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं आधार की डिटेल्स

 15 मार्च से 14 जून तक मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं आधार की डिटेल्स

अगर आपने 10 साल पहले अपना आधार कार्ड बनवाया था और उसके बाद से कभी अपडेट नहीं कराया है, तो आपके लिए UIDAI की ओर से शानदार ऑफर है। यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने ऐसे सभी नागरिकों को मुफ्त में आधार के लिए ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेट करने की सुविधा प्रदान करने का फैसला किया है। ध्यान रहे कि ये सुविधा 15 मार्च से लेकर 14 जून तक के लिए ही है। UIDAI के इस फैसले से लाखों लोगों को फायदा होगा। ये भी याद रखें कि मायआधार पोर्टल पर डॉक्यूमेंट अपडेट करने के लिए कोई फीस का भुगतान नहीं करना होगा लेकिन अगर आप ये काम आधार सेंटर्स के जरिए करेंगे, तो आपको डॉक्यूमेंट अपडेट करने के लिए 50 रुपये की फीस जमा करनी होगी।


यूआईडीएआई ने डिजिटल इंडिया अभियान को बढ़ावा देने के मकसद से ये फैसला लिया है। दरअसल लाखों लोगों ने 10 साल पहले आधार कार्ड बनवाया और उसके बाद कभी अपडेट नहीं किया। इनके रहने के स्थान और पहचान पत्र में हुए परिवर्तन को फिर से वैलिडेट करना जरुरी है। इसीलिए यूआईडीएआई ने उनसे अपना डेमोग्राफिक डिटेल्स अपडेट करने के लिए प्रूफ ऑफ आईडेंटिटी (Proof of Identity) और पते का प्रूफ (Proof of Address) फिर से डालने को कहा है। अगर लोग खुद ही अपडेट करेंगे तो ऑथेन्टिफिकेशन के काम में तेजी आएगी और डिलिवरी सर्विस में भी सुधार देखने को मिलेगा।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment