....

त्रिपुरा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा-पत्र

 त्रिपुरा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा-पत्र

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम माणिक साहा ने गुरुवार को "संकल्प पत्र 2023" जारी किया। त्रिपुरा में सत्तारुढ़ भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। वादा किया गया है कि छह हजार रुपये की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अलावा राज्य सरकार भी इसमें दो हजार रुपये और देगी। इसमें लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटने पर आदिवासी क्षेत्रों के लिए अधिक स्वायत्तता, किसानों को और अधिक आर्थिक सहायता, रबर और बांस पर आधारित उद्योग-विशिष्ट विनिर्माण क्षेत्रों में वृद्धि का वादा किया गया है। इससे पूर्व नड्डा व साहा ने गुरुवार सुबह उदयपुर में माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। बता दें कि 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए यहां 16 फरवरी को चुनाव होना है और नतीजे दो मार्च को आएंगे। 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 35 सीटें मिली थीं।



धार्मिक गुरु अनुकुल चंद्र के नाम पर सभी के लिए पांच रुपये की भोजन योजना शुरू की जाएगी।


- त्रिपुरा को डीटीएच- विकास, परिवर्तन और सद्भाव के रास्ते पर लाया जाएगा।

प्रत्येक बालिका को 50,000 रुपये का बालिका समृद्धि बांड दिया जाएगा


- अगरतला में एक क्षेत्रीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान की स्थापना होगी ।


- आदिवासी भाषा कोकबोरोक सीबीएसई और आइसीएसई पाठ्यक्रम में विषय बनाया जाएगा।


- आदिवासी क्षेत्रों के लिए विधायी, कार्यकारी और वित्तीय शक्तियों सहित अधिक स्वायत्तता दी जाएगी।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment