संतान प्राप्ति के लिए रखें स्कंद षष्ठी का व्रत,
हर महीने शुक्लपक्ष की षष्ठी तिथि के दिन स्कंद षष्ठी का व्रत रखा जाता है। फाल्गुन माह में स्कंद षष्ठी का व्रत शनिवार, 25 फरवरी को रखा जाएगा। भगवान स्कंद को मुरुगन, कार्तिकेय और सुब्रमण्यम के नाम से जाना जाता है। स्कंद भगवान शिव और माता पार्वती के बड़े पुत्र है और गणेश के बड़े भाई हैं। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इस व्रत को रखने और विधि-विधान पूजा करने से संतान की प्राप्ति होती है और संतान की उन्नति होती है। खास तौर पर संतान की इच्छा रखनेवाले दंपतियों को यह व्रत और पूजन अवश्य करना चाहिए। वहीं मंगल दोष से मुक्ति के लिए भी स्कंद षष्ठी का व्रत करना चाहिए।
फाल्गुन 2023 माह में स्कंद षष्ठी का व्रत और पूजन शनिवार 25 फरवरी को किया जाएगा। फाल्गुन शुक्लपक्ष की षष्ठी तिथि का आरंभ 25 फरवरी रात 12:31 पर होगा और इसका समापन 26 फरवरी रात 12:20 पर होगा।
0 comments:
Post a Comment