....

संजय लीला भंसाली की हीरामंडी का फर्स्ट लुक आउट

 संजय लीला भंसाली की हीरामंडी का फर्स्ट लुक आउट

गंगूबाई काठियावाड़ी के बाद अब बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं। अब वे अपने डायरेक्शन में बने वेब शो लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम हीरामंडी है। इसका फर्स्ट लुक वीडियो भी रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सेगल रॉयल लुक में नजर आ रही हैं। इस लुक को देखने के बाद अब फैंस काफी एक्साइटेड हैं। सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है। इस वीडियो को नेटफ्लिक्स ने शेयर किया है। संजय लीला भंसाली ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक क्लासिक फिल्में दी हैं।



शानदार लुक में नजर आईं एक्ट्रेसेस

ओटीटी के लिए संजय लीला भंसाली का ये पहला प्रोजेक्ट है। इस सीरीज के लिए मुंबई में दो बड़े सेट लगाए गए। इस सीरीज के लिए सभी कलाकार काफी ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। ऋचा चड्ढा अपने किरदार के लिए कथक भी सीख रही हैं। इस सीरीज के लिए जीनत अमान और हुमा कुरैशी के नाम की चर्चा भी हो रही है। बता दें कि हीरामंडी पाकिस्तान के लाहौर में एक जगह है। इस जगह पर तवायफों का डेरा रहता था। हीरामंडी कोठों में प्यार, राजनीति, विश्वासघात और उत्तराधिकार को दिखाती कहानी है। संजय लीला भंसाली का ये शो नेटफ्लिक्स पर आएगा।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment