....

भारत-आस्ट्रेलिया इंदौर टेस्ट है खास

 भारत-आस्ट्रेलिया इंदौर टेस्ट है खास

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की गदा पर नजरें टिकाए भारतीय टीम शनिवार को इंदौर में कदम रखेगी। यहां के होलकर स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का तीसरा टेस्ट होना है। परिणाम के लिहाज से एक मार्च से होना वाला मुकाबला भारत के लिए अहम है। तसल्ली इतनी है कि इंदौर का होलकर स्टेडियम भारत का अजेय किला कहलाता है और यहां टीम ने हर टेस्ट एकतरफा अंदाज में जीते हैं, वहीं आस्ट्रेलिया को यहां कभी कोई जीत नसीब नहीं हुई है। भारतीय खिलाड़ी दूसरा टेस्ट समय से पहले जीतने के बाद परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए अपने घर लौट गए थे। अब सभी अलग-अलग फ्लाइट से 25 फरवरी को इंदौर लौट रहे हैं। वहीं आस्ट्रेलिया टीम एक दिन बाद आएगी।


वर्तमान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत और आस्ट्रेलिया शीर्ष दो स्थान पर हैं। टेस्ट चैंपियनशिप के तहत एक मैच जीतने के 12 अंक और ड्रा के चार अंक मिलते हैं। आस्ट्रेलिया के 136 जबकि भारत के 123 अंक हैं। भारत पर धीमी ओवर गति के कारण पांच अंक की पेनाल्टी लगी थी, जिससे भारत के अंक कम हुए थे। इसी कारण इंग्लैंड के 12 अंक कम हुए हैं। हालांकि हर देश ने अलग-अलग संख्या में टेस्ट खेले हैं। इसलिए प्रतिशत के आधार पर गणना होती है। आस्ट्रेलिया 66.67 प्रतिशत के साथ पहले, जबकि भारत 64.06 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment