....

भारत ने आयरलैंड को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

 भारत ने आयरलैंड को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया 

महिला T20 विश्व कप 2023 में भारत ने आयरलैंड को (डी/एल मेथड) से 5 रनों से हराया और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बारिश से प्रभावित हुए मैच में आयरलैंड को पांच रन (डकवर्थ लुइस पद्धति) से हराकर लगातार तीसरी बार महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। इससे पहले, भारतीय टीम 2018 और 2020 में अंतिम चार में पहुंची थी। इंग्लैंड के पिछला मुकाबला गंवाने के बाद सोमवार को खेले गए मुकाबले में भारत को हर हाल में जीत चाहिए थी।


टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की ताबड़तोड़ 87 रनों की मदद से छह विकेट खोकर 154 रन बनाए। स्मृति ने शेफाली वर्मा (24) के साथ पहले विकेट के लिए 62 और कप्तान हरमनप्रीत (13) के साथ दूसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की।


बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना ने 56 गेंद की आकर्षक पारी में नौ चौके और तीन छक्के जड़े। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और महज एक रन पर उसने दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद गैबी लुइस और कप्तान लौरा डिनले ने तीसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़े।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment