....

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद प्रधानमंत्री संग्रहालय पहुंची

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में शानदार जीत के बाद भारतीय टीम ने दिल्ली में स्थित PM संग्रहालय (PM Sangrahalaya) का दौरा किया। पिछले साल 14 अप्रैल को दिल्ली के तीन मूर्ति मार्ग में स्थित ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय’ का उद्घाटन हुआ था। यहां देश के प्रधानमंत्री रह चुकी हर शख्सियत के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। करीब ढाई साल में तैयार हुए इस म्यूजियम में 23 गैलरी बनाई गई हैं। यहां पहले प्रधानमंत्री से लेकर मनमोहन सिंह तक, हर प्रधानमंत्री के नाम एक गैलरी है, जो उनकी जीवन, उनकी राजनीतिक जिंदगी और बतौर प्रधानमंत्री उनके कार्यकाल की झलकियां देता है।


तीन मूर्ति मार्ग पर 10491 स्कावयर मीटर में 306 करोड़ की लागत से बना प्रधानमंत्री संग्रहालय देश के प्रधानमंत्रियों को समर्पित है और नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (एनएमएमएल) का हिस्सा है। यहां देश के पहले जवाहरलाल नेहरू से लेकर वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी तक 15 प्रधानमंत्रियों के बारे में पूरी जानकारी मुहैया कराई गई है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment