....

मप्र की बालिका कबड्डी टीम ने तेलंगाना को 46-28 अंकों से हराया

 

खेलो इंडिया के तहत इंदौर के अभय प्रशाल में रविवार से कबड्डी स्पर्धा प्रारंभ हुई। बालक और बालिका दोनों वर्गों में आठ-आठ टीमें चुनौती पेश कर रही हैं। मप्र की बालिका कबड्डी टीम ने तेलंगाना की टीम को 46-28 अंकों से हराया। वहीं, बालिकाओं के समूह-ए के लीग मैच में हरियाणा ने महाराष्ट्र को 42-25 अंकों से हराया। वहीं, बालकों के समूह -बी के मैच में उत्तर प्रदेश ने चंडीगढ़ को 64-26 से हराया


इंदौर के घनश्याम बिल्लौरे ने ग्वालियर में आयोजित जिम्नास्टिक्स स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने यह सफलता कलात्मक जिम्नास्टिक्स के पोमेल हार्स वर्ग में हासिल की। मप्र जिम्नास्टिक्स संघ के अध्यक्ष अभय राहुल ने बताया कि खेलो इंडिया के इतिहास में जिम्नास्टिक्स स्पर्धा में पहली बार इंदौर के किसी खिलाड़ी ने स्वर्ण जीता है। उज्जैन के दीपेश लश्करी ने जिम्नास्टिक्स स्पर्धा के आलराउंड चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment