....

CBI का 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापा

भारतीय खाद्य निगम (FCI) में घोटाले को लेकर देश के कई राज्यों में 50 से ज्यादा ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। सीबीआई ने इस मामले में एफसीआई के उप महाप्रबंधक (डीजीएम) राजीव कुमार मिश्रा को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। इसके बाद छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई। मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के 50 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। छापेमारी में केस से जुड़े दस्तावेज और 60 लाख से ज्यादा नकदी मिलने की भी जानकारी मिली है। इस घोटाले में सीबीआई ने 74 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

FCI के भ्रष्ट अधिकारियों और अनाज मिल के मालिकों के गठजोड़ पर सीबीआई की काफी समय से नजर थी। इसमें फैले भ्रष्टाचार को लेकर कई शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद सीबीआई पिछले 6 महीने से इस मामले में जानकारी जुटा रही थी। पूरी तैयारी के बाद बुधवार को एजेंसी ने इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की। सबसे पहले एफसीआई डीजीएम को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया, उसके बाद मिली इनपुट के आधार पर दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के कई शहरों में सीबीआई की टीमों ने एक साथ छापा मारा। एजेंसी को इस घोटाले में तकनीकी सहायकों से लेकर कार्यकारी निदेशकों की भूमिका तक पर संदेह है।


Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment