....

वंदे भारत में वायुयान की तरह इकट्ठा होगा कचरा

 


वंदे भारत ट्रेनों में अब सफाई व्यवस्था वायुयान की तरह होगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक वीडियो ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। वीडियो में एक व्यक्ति काले बैग को हाथ में लिए सिटिंग बर्थ (ट्रेन में बैठने वाली सीट) पर जाकर हर यात्री से कचरा डालने को कहता है, जिसके बाद रेल यात्री उसमें कचरा डालते हुए दिखे। ट्वीट में रेल मंत्री ने रेल यात्रियों से रेल गाड़ियों को साफ सुथरा बनाए रखने की अपील भी की है। बता दें कि प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन का संचालन इंदौर से जबलपुर के बीच करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। यह ट्रेन इंदौर से जबलपुर के बीच चलेगी और इसका संचालन रतलाम रेल मंडल द्वारा किया जाएगा।



रेलमंत्री ने यात्रियों को बेहतर वंदे भारत ट्रेनों में बेहतर सफाई व्यवस्था देने के लिए ट्रेनों से निकलने वाले कचरे के संग्रहण प्रणाली में बदलाव करने के निर्देश दिए हैं और इस संबंध में अधिकारियों को वंदे भारत ट्रेनों में कचरा संग्रहण के नवाचार को अपनाने का निर्देश भी दिया है। माना जा रहा है कि यदि यह व्यवस्था सफल रहती है, तो भविष्य में अन्य प्रीमियम ट्रेनों में भी कचरा संग्रहण के लिए यही प्रणाली अपनाई जाएगी। इससे ट्रेनों में सफाई व्यवस्था बेहतर होगी और यात्री भी सफाई को लेकर जागरूक होंगे।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment