....

बैतूल–खंडवा मार्ग पर सरिया से लदा ट्रक पलटा

बैतूल–खंडवा–आशापुर मार्ग के लेड़दा घाट में लोहे के सरियों से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। घायलों में तीन बच्चे शामिल हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को रायपुर से खरगोन लोहे के सरिया लेकर जा रहा ट्रक क्रमांक एमएच एए 9337 अनियंत्रित होकर घाट में पलट गया। 



इससे चालक रियाज पिता सियाज और सादिक पिता आबिद खान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सादिक की पत्नी आमरीन सहित बच्चे कादिर, रिजवान और आबदा को चोट आई हैं। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया गया है कि सादिक की बैतूल में ससुराल है। यहां से उसने पत्नी और बच्चों को ट्रक में बिठाया और घर जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। ट्रक में दबे एक मृतक का शव पुलिस ने शुक्रवार सुबह बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।


Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment