....

लोक निर्माण विभाग के कार्यों की मुख्यमंत्री ने की समीक्षा


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लोक निर्माण विभाग प्रदेश में खराब सड़कों की मरम्मत का कार्य तेजी से करे। बरसात के पहले सभी खराब सड़कों की मरम्मत पूरी कर ली जाए। विभाग के कार्य लगातार चलते रहें। मुख्यमंत्री चौहान मंत्रालय में विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, राज्य मंत्री सुरेश धाकड़, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।



मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में विभाग द्वारा वर्तमान में किए जा रहे 18 हजार करोड़ रूपए के कार्यों को बिना व्यवधान के निरंतर जारी रखें। साथ ही 14 हजार 800 करोड़ रूपए के नये कार्यों की शुरुआत के लिए भी कार्य-योजना तैयार कर ली जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अटल प्रगति पथ के अंतर्गत 306 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा, इस पर 9 हजार 502 करोड़ रूपए व्यय होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल प्रगति-पथ के निर्माण कार्य को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। मुख्यमंत्री चौहान ने वर्तमान एवं आगामी वित्तीय वर्ष के कार्यों और बजट संबंधी चर्चा भी की। बताया गया कि अटल प्रगति-पथ के लिए भू-अर्जन की कार्रवाई मई 2023 तक पूरी हो जाएगी। सड़क के निर्माण के लिए 30 दिसंबर 2022 तक एनएचएआई द्वारा दो पैकेज टेंडर लगाए गए हैं।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment