बैतूल-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग 69 पर शाहपुर थाना क्षेत्र के काली मिट्टी गांव के समीप ढाबे पर खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। आग ट्रक के केबिन में लगी, जो तेजी से भड़की। घटना के वक्त ड्राइवर पास स्थित ढाबे पर चाय पीने गया था। केबिन में मौजूद क्लीनर ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। आग किस वजह से लगी, इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है। सूचना मिलने पर घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के दमकल वाहन ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू किया। जब तक आग बुझाई गई, तब तक ट्रक के केबिन का पूरा हिस्सा जल गया।
राजस्थान के कोटा से ट्रक क्रमांक आरजे 17-जीए-6609 डीओसी (मुर्गा दाना) भरकर हैदराबाद जा रहा था। शनिवार दोपहर शाहपुर से तीन किलोमीटर दूर काली मिट्टी के पास चालक ने ढाबे पर पहुंचकर ट्रक खड़ा कर दिया और चाय पीने चला गया। क्लीनर ट्रक में ही सफाई करने लगा। अचानक ही ट्रक के इंजन के पास से आग की लपटें नजर आने लगीं। देखते ही देखते आग तेजी से फैलकर केबिन तक पहुंच गईं। पास में ही राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में जुटे ब्लोवर मशीन की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया। नगर परिषद घोड़ाडोंगरी की फायर बिग्रेड 30 मिनट बाद मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। आग समय रहते बुझा लेने से ट्रक में भरा डीओसी सुरक्षित बच गया। घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुर पुलिस और नगर परिषद का अमला भी मौके पर पहुंच गया था। आग किस कारण से लगी थी इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
0 comments:
Post a Comment