....

प्लास्टिक वेस्ट के लिए एमआरआरडीए एवं जिला पंचायत भोपाल के मध्य एमओयू

 स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अंतर्गत प्रदेश का पहला प्लास्टिक वेस्ट पदार्थ उपयोग के लिए एमपीआरआरडीए एवं जिला पंचायत भोपाल तथा समर्थन सीएलएफ के मध्य एमओयू किया गया। 


अनुबंध में भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सचिव वीनी महाजन एवं अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण मलय श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास केदार सिंह, राज्य कार्यक्रम अधिकारी, राज्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण तन्वी सुन्द्रियाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की उपस्थिति में एमओयू हस्ताक्षर किए गए। 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ऋतुराज सिंह ने बताया कि अनुबंध के फलस्वरूप ग्रामीण कचरे से निकलने वाले प्लास्टिक को ग्रेडिंग करके एमआरआरडीए को विक्रय किया जाएगा जिसे सड़क निर्माण में उपयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पर्यावरण में सुधार एवं ग्राम पंचायत की आय में वृद्धि में होगी। भोपाल जिला ग्रामीण स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सभी के द्वारा प्रशंसा व्यक्त की गई।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment