....

अमेजन इंडिया ने लॉन्च की अपनी एयर सर्विस

कंपनी अमेजन इंडिया ने सोमवार से अपनी नई एयर सर्विस की शुरुआत की है। तेलंगाना के उद्योग मंत्री के टी रामाराव ने अमेजन के वरिष्ठ अधिकरियों की मौजूदगी में हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इसे लॉन्च किया। अमेजन इंडिया ने अपने परिवहन नेटवर्क को और मजबूत करने तथा ग्राहकों तक डिलिवरी में तेजी लाने के उद्देश्य से देश में अमेजन एयर की शुरुआत की है।अमेजन ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि वह भारत की ऐसी पहली ई-वाणिज्य कंपनी है जिसने हवाई मार्ग से माल ढुलाई के लिये अलग से नेटवर्क शुरू किया है।


दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी Amazon अब भारत में प्लेन के जरिए सामान डिलिवर करेगी। कंपनी ने भारत में डेडिकेटेड एयर कार्गो नेटवर्क लॉन्च कर दिया है। इस अमेजन एयर की सर्विस के साथ कंपनी का लक्ष्य बिना किसी रुकावट के तेजी के साथ डिलिवरी नेटवर्क का विस्तार करना है। Amazon Air सबसे पहले शिपमेंट को हैदराबाद, बैंगलोर, दिल्ली और मुंबई में ट्रांसपोर्ट करेगा। भारत में अमेजन अपनी कार्गो सर्विस के लिए बोइंग 737-800 एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करेगी।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment