....

सानिया मिर्जा ने संन्यास का ऐलान किया


सानिया मिर्जा ने टेनिस से रिटायर होने का ऐलान कर दिया है। फरवरी में दुबई में होने वाले डब्ल्यूटीए 1000 इवेंट में वे आखिरी बार कोर्ट पर उतरेंगी। सानिया मिर्जा ने एक इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया। वैसे सानिया के टेनिस से संन्यास लेने की अटकलें लंबे समय से लगाई जा रही थीं। इससे पहले खबर थी कि सानिया 2022 का सीजन पूरा करने के बाद टेनिस को अलविदा कह देंगी, लेकिन चोट की समस्याओं के बाद उन्होंने फैसला टाल दिया। 36 साल की सानिया इस महीने कजाकिस्तान की एना डेनिलिना के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला युगल में खेलेंगी। यह उनका आखिरी ग्रैंड स्लैम होगा। कोहनी की चोट के कारण सानिया पिछले साल यूएस ओपन नहीं खेल पाई थीं। उनका आखिरी टूर्नामेंट दुबई टेनिस चैंपियनशिप 19 फरवरी से शुरू होगा। बता दें, सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक के तकाल की खबरें भी सामने रही हैं। हालांकि इंटरव्यू में उन्होंने इस पर कोई बात नहीं की।


संन्यास लेने के फैसले पर सानिया ने इंटरव्यू में कहा, 'समय के साथ प्राथमिकताएं बदल जाती हैं और अब मेरी प्राथमिकता है कि मैं अपने अपने शरीर पर जरूरत से ज्यादा दबाव न डालूं।'

सेवानिवृत्ति के बाद सानिया ने दुबई में अपनी अकादमी पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाई है। सानिया 10 साल से अधिक समय से दुबई में रह रही हैं। इसके अलावा उन्होंने हैदराबाद में भी अकादमी की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए उन जगहों पर अपने अनुभव साझा करना महत्वपूर्ण है जहां मैं रहती हूं, इसलिए मेरे पास एक हैदराबाद में और एक दुबई में है।'

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment