....

दिल्ली में मेयर का चुनाव

दिल्ली नगर निगम (MCD) के लिए आज का दिन अहम होने जा रहा है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली नगर निगम के महापौर, उपमहापौर और सदन से स्थायी समिति के छह सदस्यों के पदों के लिए आज चुनाव होगा।

इस दौरान भारी हंगामा होने की आशंका है। इससे पहले नवनिर्वाचित पार्षदों की पहली बैठक के दौरान हंगामा हुआ था। तब एल्डरमैन की शपथ पर भाजपा और आम आदमी पार्टी के सदस्यों के बीच गरमागरम बहस हुई थी और सदन की कार्यवाही स्थगित करना पड़ी थी।


उस घटना के तीन सप्ताह बाद अब मंगलवार को दिल्ली के पहले मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव करने के लिए पार्षदों की फिर से नगर निगम मुख्यालय में बैठक होगी।

महापौर के चुनाव से पहले एलजी द्वारा नामित सदस्य और 10 एल्डरमैन शपथ लेंगे। पीठासीन अधिकारी सत्य शर्मा ने उम्मीद जताई है कि सदन में इस बार बिना किसी अप्रिय घटना के कार्यवाही पूरी होगी।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment