....

अगले दो दिनों तक जारी रहेगी शीतलहरी

 

दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा, यूपी और राजस्थान जैसे उत्तर भारत के तमाम राज्यों में ठंड का प्रकोप जारी है। वैसे दिन में धूप निकल रही है, लेकिन शीतलहर और सर्द हवाओं की वजह से सुबह और शाम के वक्त कड़ाके की ठंड रहती है। सोमवार को राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से करीब 6 डिग्री तक कम था। राजस्थान के चुरू में तो तापमान माइनस 2.5 डिग्री तक दर्ज किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक ऐसी ही ठंड बनी रहेगी, लेकिन उसके बाद तापमान बढ़ने लगेगा और लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। यानी 19 जनवरी से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। वैसे इसकी वजह से कोहरे की समस्या बढ़ सकती है।


पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश अभी तीन दिनों तक शीत लहर का असर जारी रहेगा, लेकिन उसके बाद कुछ राहत जरूर होगी। इस दौरान भारत के कई हिस्सों में तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है। दिल्ली के सफदरजंग में तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो 1 जनवरी 2021 के बाद से अब तक का सबसे निचला स्तर है। मंगलवार तक उत्तर भारत के कई राज्यों में न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के चलते बुधवार से हालात कुछ सुधरेंगे और 19 जनवरी से ठंड कम होना शुरू हो सकता है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment