....

रीवा में मंदिर गुंबद से टकराया विमान, पायलट की मौत, ट्रेनी गंभीर


रीवा, एजेंसी || मप्र के रीवा में बीती देर रात एक ट्रेनी विमान क्रैश हो गया। हादसे में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरा ट्रेनी पायलट गंभीर है। हादसा करीब बारह बजे का है। यह प्लेन मंदिर के शिखर से जा टकराया। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है। घटना रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव की है। उमरी हवाई अड्डे में पल्टन कंपनी ट्रेनिंग देती है। यह प्लेन हॉल्कन एविएशन ट्रेनिंग एकेडमी का था। रात को पायलट कैप्टन विमल कुमार पटना के रहने वाले छात्र सोनू यादव को ट्रेनिंग दे रहे थे। तभी उनका प्लेन मंदिर से जा टकराया। इस दौरान जोरदार धमाका हुआ। प्लेन का मलबा चारों और बिखर गया। इस इलाके में घरों में सो रहे लोग दहशत में बाहर निकल आए वहीं इस घटना के बाद प्लेन का परखच्चे उड़ गये।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment